नवंबर 2024 में प्लेटफॉर्म के जीर्णोद्धार के दौरान हटाये गये थे पुराने शेड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गौरतलब है कि नवंबर में सीटीबी को जोड़ने वाले आरओबी के निर्माण के दौरान प्लेटफॉर्म सात-आठ का जीर्णोद्धार किया गया था और पुराने शेड हटा दिये गये थे. फरवरी से इन प्लेटफॉर्मों पर ट्रेनों का परिचालन तो शुरू हो गया था, लेकिन शेड न होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी. यात्रियों की समस्या व शिकायत को देखते हुए रेलवे ने आखिरकार शेड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. इस निर्माण कार्य के पूरा होने से सीतामढ़ी और बेतिया की ओर जाने वाले यात्रियों को आगामी बारिश के मौसम में भीगने और तेज धूप से परेशान होने से मुक्ति मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है