Muzaffarpur Crime News शूटर वसीम की गिरफ्तारी बनी चुनौती

खबड़ा में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती के दौरान डिलीवरी ब्वॉय की हत्या मामले में फरार शूटर मो वसीम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती है.

By CHANDAN | April 18, 2025 7:53 PM
feature

-फ्लिपकार्ट डकैती कांड में है फरार

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती के दौरान डिलीवरी ब्वॉय की हत्या मामले में फरार शूटर मो वसीम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती है. पुलिस इस कांड में अब तक सात से अधिक अपराधियों को जेल भेज चुकी है. लेकिन, मो वसीम अंडरग्राउंड हो चुका है. टीम उसके अहियापुर स्थित आवास पर कई बार रेड कर चुकी है. लेकिन, वह नहीं पकड़ा गया. पुलिस को आशंका है कि वह गिरफ्तारी के डर से किसी दूसरे राज्य में जाकर छिप गया है.

19 जनवरी की रात हुई थी वारदात

खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में 19 जनवरी की रात अपराधियों ने डकैती की थी. सायरन बजने पर डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जल्द हत्याकांड का खुलासा कर लिया था. वैशाली, सरैया व अहियापुर के अपराधियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. कांड में शामिल ज्यादातर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. पर वसीम फरार है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि उसका कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version