उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएन स्कूल में 13 जुलाई को श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. यहां उद्घाटन के बाद से श्रावणी महोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. इस मौके पर सूबे के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. महोत्सव शंखनाद से शुरू किया जायेगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में कांवरियों के रहने की संभावना है. इसको लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किये जा रहे हैं. डीएन स्कूल में मेडिकल कैंप भी लगेगा. महोत्सव के शुभारंभ के बाद से कांवरिये बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक शुरू करेंगे. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि मंदिर में भी तैयारी पूरी हो चुकी है. बैरिकेडिंग को दुरुस्त कर लिया गया है. मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बोंं से सजाया जायेगा. इसी दिन सुबह में मंदिर के बाहर बड़ा सा एलइडी स्क्रीन लगाया जायेगा, जिससे कांवरिये बाबा को जलाभिषेक का लाइव दर्शन कर पायेंंगे.
संबंधित खबर
और खबरें