दो बाइक से आये थे बदमाश, कमलपुरा में दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा बेसिक स्कूल के पास शुक्रवार की रात दो बाइक से आये छह बदमाशों ने टावर कर्मी से एक मोबाइल, पांच बैंक का क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, टूल्स बैग, बाइक की चाबी और नगद 46 हजार छीन कर गाढ़ा गांव की ओर फरार हो गये. पीड़ित सरैया थाने के दातापुर पंचभिड़वा गांव निवासी पिंटू कुमार पासवान ने शनिवार को थाने में लिखित शिकायत की है. मामले में थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि पीड़ित ने रुपये किसी व्यक्ति से कर्ज लिया था़ उसी का पूर्व से विवाद चला आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी़
संबंधित खबर
और खबरें

