SKMCH में कैंसर मरीजों को जल्द मिलेगी रेडियोथेरेपी की सुविधा, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का हुआ उद्घाटन

SKMCH: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने नये सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में डे केयर और कीमोथेरेपी वार्ड का उद्घाटन किया. कहा कि यहां जल्द ही विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को नयी उंचाइयां मिलेंगी.

By Anshuman Parashar | August 10, 2024 10:19 PM
an image

SKMCH: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने नये सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में डे केयर और कीमोथेरेपी वार्ड का उद्घाटन किया. कहा कि यहां जल्द ही विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को नयी उंचाइयां मिलेंगी. उन्होंने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के नवनिर्मित रेडियोथेरेपी भवन के साथ अस्पताल का निर्माणाधीन मुख्य भवन का भी निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह से कैंसर रोगियों के लिए रेडियोथेरेपी की सुविधाएं शुरु हो जायेंगी. इससे मरीजों को पटना या अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. अक्तूबर से ही लीनैक(LINAC) मशीन की शुरुआत की जाएगी और दिसंबर तक दो और उच्च ऊर्जा वाले लीनैक मशीनें चालू की जायेंगी.उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के मुख्या भवन का निर्माण कार्य 70% पूरा हो चुका है और मार्च 2025 तक इसका पूरा होना अपेक्षित है. इस कार्य की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की संभावना है.

कुछ माह में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं

मंत्री ने कहा कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल 4-5 जगह का उपयोग कैंसर मरीजों के इलाज के लिए कर रही है. अगले 6 माह या एक साल तक मुख्य भवन के निर्माण और संचालन के बाद कैंसर उपचार की सारी सुविधाएं एक ही भवन में उपलब्ध होंगी. तत्पश्चात श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के उपयोग में लिए गए सारे जगहों को वापस कर दिया जायेगा.

तीन साल में 15 हजार का उपचार

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में अस्पताल में 15,000 से अधिक कैंसर रोगियों का उपचार किया गया है, जिसमें 40,000 से अधिक कीमोथेरेपी सत्र और 8200 से अधिक सर्जरी की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से राज्य के सभी 38 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया है.

Also Read: विश्वविद्यालय ने की पहल, अब डिजीलॉकर पर मिलेगा प्रोप्विजनल सर्टिफिकेट

14.50 पुरुष और महिलाओं की स्क्रीनिंग

इस कार्यक्रम के तहत अब तक 14.50 लाख से अधिक पुरुष और महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. स्क्रीनिंग के परिणामस्वरूप मुख का कैंसर के 966, स्तन कैंसर के 488, और गर्भाशय के मुख का कैंसर के 319 मामलों की पुष्टि हुई है. कुल मिलाकर 2477 कैंसर के मामलों का पता चला है. वही बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 6 डे केयर सेंटर शुरू किये गये हैं, जिनमें से एक एसकेएमसीएच है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version