मौसम का पूर्वानुमान, शहर में दो दिन होगी बारिश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों 30 व 31 मई तक हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने पर लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, विभाग ने अब भी लोगों को धूप से बचने व सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेष रूप से बच्चों व बुजुर्गों को दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से परहेज करने को कहा है. पानी की कमी से बचने के लिए लगातार पानी व अन्य तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है