– एमआइटी में छह जिले के 32 विधानसभा के बीएलओ को दी जायेगी ट्रेनिंग
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है, ताकि वे त्रुटि-मुक्त मतदाता सूची तैयार कर सकें. इसके अतिरिक्त, उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अनुप्रयोगों में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो उनके कार्य में सहायक होंगे.
प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु:
शामिल: बीएलओ, मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) और पुलिस अधिकारी
प्रशिक्षित बीएलओ भविष्य में विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे, जिससे राज्य स्तर पर बीएलओ नेटवर्क को मजबूती मिलेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है