मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल-देवघर व जयनगर-आसनसोल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल-देवघर व जयनगर-आसनसोल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें

By Devesh Kumar | July 12, 2025 8:15 PM
an image

::: आज मुजफ्फरपुर के प्लेटफार्म एक पर पहुंचेगी श्रावणी मेला विशेष ट्रेन, कांवरियों को होगी विशेष सुविधा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

श्रावणी मेले को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें कांवरियों को सुल्तानगंज होते हुए देवघर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन शामिल है. उत्तर बिहार के रक्सौल और जयनगर से श्रावणी मेला विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी. ये ट्रेनें रक्सौल-देवघर और जयनगर-आसनसोल के बीच सप्ताह में तीन फेरे लगायेगी. रक्सौल से चलने वाली 05545 श्रावणी मेला विशेष ट्रेन शनिवार देर रात 12:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन रविवार की सुबह 4:35 बजे सीतामढ़ी होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर आयेगी. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पांच मिनट रुकने के बाद यह नारायणपुर अनंत स्टेशन के लिए रवाना होगी. मुजफ्फरपुर पहुंचने से लगभग 30 मिनट पहले इस संबंध में घोषणाएं शुरू कर दी जायेंगी. यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 1:38 बजे सुल्तानगंज और शाम 4:30 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं, जयनगर से आसनसोल के बीच चलने वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. यह ट्रेन जयनगर से मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी होते हुए आसनसोल तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version