: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बैंकों में जाकर की जांच : बैंक प्रबंधन को सुरक्षा से संबंधित कमियों को दूर करने का निर्देश : पुलिस मुख्यालय से जारी एसओपी को पालन करने का दिया आदेश फोटो::: माधव 27 व 29 संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक व ज्वेलरी शॉप के सुरक्षा का एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को ऑडिट किया. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित आधा दर्जन से अधिक बैंक व ज्वेलरी शॉप में एसएसपी, टाउन डीएसपी वन सीमा देवी व थानेदार जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जाकर सुरक्षा के संबंध में बैंक प्रबंधन से जानकारी ली. उनको पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा को लेकर जारी एसओपी को हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया है. कलमबाग रोड स्थित कई बड़े ज्वेलरी शॉप में सुरक्षा पुख्ता मिला. ऑडिट के दौरान कई बैंकों में आर्म्स गार्ड नहीं मिला. उनके प्रबंधन से बातचीत की. बैंक परिसर के अंदर व बाहर गेट पर हाइ रेजुलेशन का कैमरे की जानकारी ली. बैंक के मेन गेट के ग्रिल में सिक्कड़ लगा है या नहीं, जो भी व्यक्ति अंदर जाता है उसका गेट पर चेकिंग होता है या नहीं इसकी भी जानकारी ली. एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी है उसको बैंक प्रबंधन को हर हाल में दो दिनों में दूर करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी थानेदार को बैंक, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप समेत अन्य वित्तीय संस्थानों में नियमित चेकिंग करने व गश्ती करने को कहा है. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी को लेकर जिला पुलिस के द्वारा लगातार बैंक व ज्वेलरी शॉप में चेकिंग किया जा रहा है. शुक्रवार को बैंक व ज्वेलरी शॉप में सुरक्षा ऑडिट किया गया है. सात दिनों के अंदर करवा ले रेंटर का वेरिफिकेशन एसएसपी ने बताया कि गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र में लॉज, गेस्ट हाउस व आवासीय भवनों में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान पता चला कि किसी भी मकान मालिक ने अपने रेंटर का वेरीफिशन नहीं करवाया है. ऐसे में उनसे जिला पुलिस की ओर से आग्रह किया जा रहा है कि सात दिनों के अंदर में अपने- अपने मकान में रहने वाले रेंटर का वेरिफिकेशन करवा लें. थाने पर आकर फॉर्म में किरायेदार की दें जानकारी अगर आपको किरायेदार का सत्यापन कराना है तो आप अपने किरायेदार का आधार कार्ड, उसका फोटो लेकर थाने पहुंचे. वहां एक फॉर्म मिलेगा. उसमें किरायेदार से संबंधित सारी जानकारी लिखकर मोबाइल नंबर के साथ दें. अगर थाने पर फॉर्म नहीं मिलता है तो एक आवेदन लिखकर उसमें किरायेदार के बारे में संपूर्ण जानकारी फोटो के साथ लगाकर दें.
संबंधित खबर
और खबरें