307 नये सिपाहियों को एसएसपी ने दिया सफलता का मंत्र

SSP gave the mantra of success

By CHANDAN | July 22, 2025 8:33 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मंगलवार को पुलिस लाइन में कैमूर और शिवहर जिले के 307 नव-चयनित सिपाहियों को एसएसपी सुशील कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इन रंगरूटों को एक बेहतर और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बनने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने सभी सिपाहियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी. कानून-व्यवस्था से लेकर आपदा प्रबंधन तक की दी जानकारी एसएसपी ने नये सिपाहियों को पुलिस के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाया. इसमें कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) बनाये रखना, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की मदद करना, यातायात नियंत्रण (ट्रैफिक कंट्रोल) सुनिश्चित करना और थाना स्तर पर अपनी ड्यूटी को प्रभावी ढंग से निभाना शामिल था. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एक पुलिसकर्मी के रूप में उन्हें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा. जनता के प्रति सम्मानजनक व्यवहार पर जोर अपने संबोधन के दौरान, एसएसपी ने पुलिस बल के महत्व और समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी केवल कानून के रखवाले नहीं होते, बल्कि वे समाज में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने नव-चयनित सिपाहियों को यह भी याद दिलाया कि उनका आचरण और व्यवहार जनता के प्रति हमेशा सम्मानजनक और निष्पक्ष होना चाहिए. यह प्रशिक्षण सत्र नये पुलिसकर्मियों को बिहार पुलिस का एक अभिन्न अंग बनने के लिए तैयार करेगा. एसएसपी का यह संबोधन उन्हें अपने आगामी कर्तव्यों को पूरी लगन और समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेगा. इस अवसर पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version