मुजफ्फरपुर. एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नव नियुक्त सिपाही जिनका प्रशिक्षण चल रहा है. उनसे मुलाकात की. एसएसपी ने इस दौरान ट्रेनिंग कर रहे सिपाहियों का जहां भोजन बन रहा है. उसका भी निरीक्षण किया. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया. इसके अलावा सिपाहियों को प्रशिक्षण दे रहे पुलिस पदाधिकारियों से भी मुलाकात करके उनको टिप्स दिया. इस दौरान सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें