छात्राओं को दिया गया स्टार्टअप का प्रशिक्षण

Startup training given to girl students

By ANKIT | July 26, 2025 8:46 PM
an image

मुजफ्फरपुर. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बेला में शनिवार को बिहार स्टार्टअप नीति-2025 के तहत आज बनेगा कल का बिहार विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्योग विभाग व विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त पहल पर राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन हुआ. प्राचार्य डॉ बरूण कुमार रॉय ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार स्टार्टअप नीति 2025 के तहत युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया. बिहार स्टार्टअप नीति 2025 के तहत सरकार युवा उद्यमियों को वित्तीय सहायता, मार्गदर्शन और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करके स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है. राज्य में रोजगार का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी इससे मजबूती मिलेगी. जिला स्टार्टअप कॉर्डिनेटर कुणाल सिहं व डॉ किशोर पार्थ ने छात्राओं को स्टार्टअप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. बताया कि सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी 38 जिलों से 10,000 आइडिया को संग्रहित करना है. इनमें टॉप दस आईडिया को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जायेगी. बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के तहत 10 लाख तक का ब्याज मुक्त सीड फंड उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यक्रम में कॉलेज की फाइनल इयर की 200 छात्रायें शामिल हुईं. संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो.चांदनी कुमारी ने किया. मौके पर संस्थान के डॉ विनीत कुमार, डॉ प्रकाश कुमार सिंह, प्रो.विभा कुमारी, प्रो.रागिनी कुमारी, प्रो.एकता, प्रो.उज्ज्वल पाठक, प्रो.अंशुमन समेत अन्य मौजूद थे. फोटो : दीपक 9

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version