बिहार में फिर वंदे भारत पर पथराव, टूटे खिड़कियों के कांच

Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर इस ट्रेन को निशाना बनाया है. इस कड़ी में रविवार की शाम मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया.

By Rani | August 4, 2025 9:41 AM
an image

Vande Bharat Express: बिहार में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया. इन लोगों ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. घटना रविवार शाम करीब 05:50 बजे मेहसी व चकिया के बीच चकिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास की है.

बाल-बाल बचे यात्री

राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. यही वजह है कि गाड़ी भी डिटेन नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन चकिया स्टेशन पर लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से कुछ देर के लिए रुकी थी. इसी दौरान पथराव की घटना को अंजाम दिया गया.

आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी

इस पथराव में गाड़ी संख्या 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या सी -3 के सीट संख्या 50, 51 व 52 के पास का कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद असामाजिक तत्वों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुछ दिनों पहले भी हुआ था पथराव

बीते 21 जुलाई को पश्चिम चंपारण जिले में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था. उस दौरान पश्चिम चंपारण के चनपटिया स्टेशन के अप होम सिग्नल के पास रविवार रात को बदमाशों ने ट्रेन पर पत्थर फेंका था. हालांकि अंदर बैठे यात्रियों को किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी.  

इसे भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब बिहार के इस स्टेशन पर फिर से रूकेगी सियालदह एक्सप्रेस

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version