श्रावणी मेला: पहली सोमवारी के लिए कड़े सुरक्षा और यातायात नियम

Strict security and traffic rules for the first Monday

By KUMAR GAURAV | July 11, 2025 9:08 PM
an image

श्रावणी मेला: पहली सोमवारी के लिए कड़े सुरक्षा और यातायात नियम

सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर और बैरिकेडिंग से पुख्ता होंगे इंतजाम; वैकल्पिक मार्ग भी किए गए निर्धारित

मजिस्ट्रेट के लिए ड्रेस कोड लागू, भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश, कांवरियों के लिए पार्किंग सुविधा

श्रावणी मेले की पहली सोमवारी, जो 14 जुलाई को पड़ रही है, के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. शनिवार दोपहर 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक, बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास सभी प्रकार के वाहनों (तीन पहिया रिक्शा और ठेला सहित) के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह ट्रैफिक व्यवस्था सावन माह की प्रत्येक सोमवारी को तीन दिनों तक प्रभावी रहेगी.

शहर के पश्चिमी इलाके से पूर्वी इलाके में जाने वाले लोगों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं ताकि उन्हें आवाजाही में परेशानी न हो:

दूसरा मार्ग: जवाहर लाल रोड, कल्याणी होकर दीवान रोड के अंदर से आमगोला पुल के नीचे वीणा कंसर्ट गली होते हुए मिस्कॉट से पार्क होटल के पास निकला जा सकता है. इन दोनों रास्तों में कहीं भी बैरिकेडिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रामदयालु हाजीपुर रोड में वाहनों का प्रवेश नहीं

कांवरिया मार्ग में 16 जगह सीसीटीवी कैमरा

शहर में पहले से ही कई जगहों पर सीसीटीवी लगे, इसके अलावा कांवरिया मार्ग में रामदयालु गुमटी से मंदिर तक और उसके पास 16 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा रहेगा. 13 जगहों पर वॉच टावर, इसमें मंदिर के सामने निकास क्षेत्र, छाता बाजार चौक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, माखन साह चौक, पुरानी बाजार चौक, अघोरिया बाजार चौक, बजरंगबली चौक, रामदयालु रेलवे क्रॉसिंग, जिला स्कूल के पास रहेगा. कांवरिया मार्ग में 12 रोड क्रॉस पर बैरिकेडिंग

संयुक्त आदेश में कहा गया कि जिन नदी व घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा जल भरा जाता है वहां के सीओ व थानाध्यक्ष उन स्थलों पर निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतेंगे. वहां कर्मचारी, चौकीदार व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करेंगे. जहां भी कांवरिया के ठहराव स्थल है वहां थानाध्यक्ष लगातार गश्ती करते रहेंगे. संयमित ढंग से भीड़ करेंगे कंट्रोल

मेला में जितने मजिस्ट्रेट की डयूटी लगी है उनके लिए संयुक्त आदेश में ड्रेस कोड लागू किया गया है. वह सफेद शर्ट और ब्लू पैंट या आसमानी शर्ट और ब्लैक पैंट के ड्रेस में रहेंगे ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके. भीड़ में कांवरियों के साथ कोई बदमाशी ना कर सके इसके लिए महिला व पुरुष दोनों पुलिस विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे. काजीइंडा के पास तैनात मजिस्ट्रेट मनियारी से आने वाले कांवरियों को सुरक्षित सड़क पार करने में मदद करेंगे.

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

– मंदिर के पास के क्षेत्र में सरैयागंज टावर से गांधी चौक, छाता चौक, माखन साह चौक, पुरानी बाजार चौक तक संपूर्ण क्षैत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

– मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाले सभी वाहन भगवानपुर चौक से रेवा रोड – सरैया – मनिकपुर – वैशाली – लालगंज – हाजीपुर अंजनापीर चौक से पटना व छपरा की ओर जायेंगे.

– बरौनी और समस्तीपुर से आने वाले सभी वाहन सीधे भगवानपुर चौक की ओर से परिचालित होंगे. ये पटना रोड में प्रवेश नहीं करेंगे.

– मधौल कांटी बाइपास (न्यू बाइपास) पर भी इस दौरान वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

कांवरिया मार्ग

– पहलेजा घाट से बाइक से आने वाले बम रामदयालु से भिखनपुर, खबड़ा मंदिर, विवि परिसर होते हुए एलएस कॉलेज मैदान में वाहनों की पार्किंग करेंगे. वहां से कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार होकर कांवरिया पथ होते हुए निकलेंगे. वहीं इमली चट्टी बस स्टैंड व बैरिया बस स्टैंड में कांवरियों के वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version