श्रम कोड की वापसी सहित अन्य मांग पर 20 को हड़ताल

श्रम कोड की वापसी सहित अन्य मांग पर 20 को हड़ताल

By Vinay Kumar | May 2, 2025 9:22 PM
feature

एक्टू और नगर निगम कामगार यूनियन ने निकाला जुलूस डी 34 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मई दिवस पर ऐक्टू और नगर निगम कामगार यूनियन ने जुलूस निकाल कर श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जुलूस में मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ नारेबाजी की गयी और चार श्रम कोड की वापसी, निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई को रोकने की मांग की गयी. यह जुलूस माले कार्यालय हरिसभा से शुरू होकर कल्याणी, छोटी कल्याणी और हरिसभा होते हुए माले कार्यालय पहुंचा. एक्टू के जिला सचिव मनोज यादव ने कहा कि श्रम कोड की वापसी, निर्माण मजदूरों, स्कीम वर्करों, असंगठित कामगारों, संविदा कर्मियों, पुरानी पेंशन और मजदूरों से संबंधित अन्य मुद्दों पर 20 मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जायेगी. कामगार यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार, अध्यक्ष अशोक कुमार, जितेंद्र राम, विल्सन लुकस, गणेश पासवान, दिलीप राम, रसोइया संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक, भाकपा माले के चंदेश्वर पाठक, नीलकमल, मुन्ना कुरेशी, कपिल राम, कांति, सोनी, गोलू मलिक, विष्णु मलिक, मो अयूब, ललित, अनिल राम, अजय, दिनेश राम, सतीश राम, विकास मलिक, रंजीत राम और संतोष कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version