Muzaffarpur News तेज हवा व 24 घंटे में 20 एमएम बारिश ने बदली मौसम की रंगत

गुरुवार रात गरज वाले बादल के साथ हुई रिमझिम बारिश शुक्रवार अहले सुबह तक होती रही.

By Navendu Shehar Pandey | April 18, 2025 9:59 PM
an image

-दिन के तापमान में 6 डिग्री की हुई गिरावट-आज भी तेज हवा और बारिश की संभावना

आने वाले दिनों में तापमान बढ़ सकता है

न्यूनतम तापमान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही 10.5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. दूसरी ओर सुबह से शाम तक चली ठंडी हवा के कारण मौसम सुहावना हो गया. कई बार घने बादल भी घिरे, लेकिन बारिश नहीं हुई. जबकि हाल में तेज धूप के कारण गर्मी से लोग काफी परेशान थे. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है. वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को भी इसी तरह के मौसम रहने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, विभाग ने यह भी कहा है कि यह बदलाव अस्थायी है और आने वाले दिनों में तापमान फिर से बढ़ सकता है.

कई इलाकों की बत्ती हुई गुल

मुजफ्फरपुर.

बीते तीन चार दिनों से कभी सुबह तो कभी शाम में बारिश हो रही है. इससे बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. शुक्रवार की अहले सुबह हुई बारिश में शहर से लेकर गांव तक आपूर्ति गुल हो गयी. सुबह में कई इलाकों में दो से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई. हाल यह था कि लोगों के घरों में पानी की दिक्कत हो गयी. सुबह-सुबह बिजली गुल होने से नगर निगम के पानी के पंप से जलापूर्ति नहीं हो सकी. जबकि निगम के पंप से सुबह पांच बजे ही जलापूर्ति शुरू होती है जो दस बजे तक चलती है. जब सुबह में आठ बजे के आसपास बिजली चालू हुई तो निगम के पंप से जलापूर्ति शुरू हुई. वहीं बिजली आते ही लोगों ने अपने घरों में मोटर चलाकर टंकी भरने का काम किया. वहीं ग्रामीण इलाकों में दोपहर में जाकर बिजली आपूर्ति शुरू हुई. बिजली कंपनी लाख दावा करे, लेकिन हल्की बारिश में ही बिजली आपूर्ति गड़बड़ा जाती है. अभी तो यह आंधी पानी का मौसम करीब एक माह तक चलेगा तो ऐसे में स्थिति और खराब होगी. बिजली कंपनी द्वारा सही से मेंटेनेंस नहीं किये जाने का नतीजा है कि हल्की बारिश में भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version