संवाददाता, मुजफ्फरपुर रिजल्ट में कम नंबर आने के बाद स्नातक की एक छात्रा ने कॉलेज में हंगामा मचाया. महिला प्रोफेसर के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करते हुए छात्रा ने वहां मौजूद महिला गार्ड के साथ भी मारपीट की. इस संघर्ष में महिला गार्ड को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसका मुंह फट गया और चश्मे का सीसा भी टूट गया.
यह घटना शुक्रवार की दोपहर को विश्वविद्यालय परिसर स्थित एक महिला कॉलेज में हुई. पीड़ित महिला गार्ड ने काजीमोहम्मदपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. बताया गया कि आरोपी छात्रा सदर थाना क्षेत्र के पताही इलाके की निवासी है.
छात्रा कॉलेज पहुंची और सेकंड पार्ट में कम नंबर आने का आरोप लगाते हुए महिला प्रोफेसर के साथ हंगामा करने लगी. जब महिला गार्ड ने बीचबचाव करते हुए मामले को शांत कराने का प्रयास किया, तब छात्रा ने उसके साथ भी मारपीट की. इस दौरान महिला गार्ड को गंभीर चोटें आईं. कॉलेज के अन्य कर्मचारी जब वहां पहुंचे, तो आरोपी छात्रा मौके से भागने में सफल हो गई. बाद में, पीड़ित महिला गार्ड ने पास के मेडिकल दुकान पर इलाज कराया और फिर काजीमोहम्मदपुर थाने पर पहुंची.
काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने जानकारी दी कि आवेदन के आधार पर आरोपी छात्रा के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है, और उसके खिलाफ पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है