टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता

Student mysteriously disappears

By SUMIT KUMAR | July 16, 2025 8:58 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है. छात्रा मंगलवार सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, लापता छात्रा शहर के एक प्रतिष्ठित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की विद्यार्थी है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर छात्रा आखिरी बार एक ई-रिक्शा में बैठकर जाते हुए दिखी है.इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला. छात्रा के अचानक लापता होने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने तत्काल काजी मोहम्मदपुर थाने में संपर्क किया और अपनी बेटी के अपहरण की आशंका व्यक्त की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और अन्य संभावित सुरागों के आधार पर छात्रा का पता लगाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version