शैक्षणिक परिभ्रमण पर जायेंगे 589 स्कूलों के विद्यार्थी

Students from 589 schools will go

By ANKIT | June 16, 2025 8:15 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत जिले के 589 स्कूलों के विद्यार्थी शैक्षणिक परिभ्रमण पर जाएंगे. छात्र-छात्राओं को राज्य के ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों पर ले जाया जाएगा. इसको लेकर प्रत्येक विद्यालय को 20-20 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं. योजना के अनुसार सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने जिले व निकटतम जिले के दार्शनिक, ऐतिहासिक व शैक्षणिक स्थलों का परिभ्रमण कराया जाएगा. इन स्थलों के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी. परिभ्रमण पर ले जाने के लिए दो नोडल शिक्षक जिसमें एक पुरुष व एक महिला का चयन किया जाएगा. कहा गया है कि संबंधित स्कूल शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए निर्धारित तिथि व स्थल का चयन कर लें. वाहन में सीट से अधिक बच्चों को नहीं बैठाना है. वाहन की रफ्तार 40-50 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए. पहले चरण में मुजफ्फरपुर में कुल 1403 स्कूलाें में से 589 स्कूलों के लिए 1,17,80,000 रुपये दिए गए हैं. परिभ्रमण के बाद स्कूलों को इसका हिसाब भी देना होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version