दीपक 17
मुजफ्फरपुर.
इधर नहर प्रमंडल सरैया में कार्यपालक अभियंता ने किसानों की समस्या को लेकर उनके साथ बैठक की. जिसमें अधीक्षण अभियंता नहर अंचल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, पारू व वैशाली के अभियंता ने भाग लिया. किसानों ने कहा कि नहर प्रणालियों से अल्प वर्षा होने के बाद भी अच्छी सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध हो जाती है. किसानों ने नये आउटलेट देने के लिए सुझाव, अवस्थित आउटलेट की मरम्मत, गांव की बसावट नहर के बायें ओर व खेत नहर के दायें भाग में अवस्थित होने से पुल की मांग की.कहा- लघु व उप लघु नहरों का जीर्णोद्धार किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है