2 जून से शुरू होगा समर कैंप, गणित में कमजोर बच्चों को खेल-खेल में सिखायेंगे स्वयंसेवक

Summer camp will start from June 2

By LALITANSOO | May 26, 2025 8:41 PM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से बिहार के सभी जिलों में समर कैंप का संचालन किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में भी यह पहल दो जून से शुरू हो रही है, जिसका लक्ष्य कक्षा 5 और 6 के उन बच्चों को गणित में मजबूत करना है, जो घटाव नहीं कर पाते या संख्या और अंकों की पहचान में कठिनाई महसूस करते हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, सुजीत कुमार दास और प्रथम संस्था की जिला समन्वयक अंशिका राज आंचल ने बताया कि इन बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा पढ़ाया जाएगा, ताकि उनकी दक्षता में सुधार हो सके. इस अनूठी पहल में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ-साथ शिक्षा के बदले शिक्षा भी दी जाएगी, जो उनके कौशल विकास में सहायक होगी. राज्य के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के मार्गदर्शन में एआरपी मनोज कुमार, अंशिका राज आंचल और रंजीत कुमार झा द्वारा विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों के पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है. जिले में अब तक लक्षित 4500 स्वयंसेवकों में से 2000 को प्रशिक्षित किया जा चुका है. और उन्हें पठन-पाठन की सामग्री भी मिल चुकी है. सभी 16 प्रखंडों में कांटी (559 स्वयंसेवक) और मुसहरी (506 स्वयंसेवक) प्रशिक्षण के मामले में सबसे आगे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version