Weather News 38 डिग्री में धूप ने झुलसाया, तपिश और बढ़ेगी

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को दिन का तापमान 38 डिग्री के करीब था.

By LALITANSOO | April 22, 2025 7:18 PM
feature

डी 23 से 25

-सुबह व शाम में ही निपटा रहे लोग काम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Weather News

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को दिन का तापमान 38 डिग्री के करीब था. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में गर्मी और बढ़ने की आशंका जतायी है. कहा है कि पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में हवा में नमी के कारण प्रचंड गर्मी पड़ने की आशंका है.

पांच डिग्री तक बढ़ेगा दिन का तापमान

मौसम विभाग का सुझाव

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में और वृद्धि दर्ज की जा सकती है. उन्होंने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. इसके अलावा, हल्के रंग के कपड़े पहनने व धूप में निकलते समय सिर ढकने की भी सलाह दी. गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version