डी 23 से 25
-सुबह व शाम में ही निपटा रहे लोग काम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Weather News
मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को दिन का तापमान 38 डिग्री के करीब था. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में गर्मी और बढ़ने की आशंका जतायी है. कहा है कि पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में हवा में नमी के कारण प्रचंड गर्मी पड़ने की आशंका है.पांच डिग्री तक बढ़ेगा दिन का तापमान
मौसम विभाग का सुझाव
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में और वृद्धि दर्ज की जा सकती है. उन्होंने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. इसके अलावा, हल्के रंग के कपड़े पहनने व धूप में निकलते समय सिर ढकने की भी सलाह दी. गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है