Muzaffarpur : आंधी-बारिश के बाद आपूर्ति बाधित, 30 घंटे बाद भी कर्मी ढूंढते रहे फॉल्ट

Muzaffarpur : आंधी-बारिश के बाद आपूर्ति बाधित, 30 घंटे बाद भी कर्मी ढूंढते रहे फॉल्ट

By ABHAY KUMAR | June 1, 2025 9:51 PM
an image

दूसरे दिन भी अधिकांश घरों में छाया रहा अंधेरा, लोग रहे परेशान प्रतिनिधि, मनियारी द्वारिका नगर ग्रिड से संचालित महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पकाही में स्थित अख्तियारपुर पड़ेयां सब स्टेशन में शनिवार की शाम आयी आंधी-बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप है. ग्रिड के 33 केवी रूटों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तार, पोल व पेड़ों की डाली गिरने से विभागीय कर्मी शनिवार की देर रात से ही मरम्मत कार्य करते रहे. उसके बाद सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडर के 11 केवी रूटों में 30 घंटे बाद भी रविवार की शाम तक फॉल्ट ढूंढते रहे. फीडर से जुड़े हरपुर बलड़ा, बालड़ा किशुन, रामपुर हाट समेत 30 से अधिक गांवों की करीब एक लाख की आबादी बेहाल है. घरों में अंधेरा छाया है़ वहीं बिजली आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में बीमार मरीजों, वृद्धों, नौनिहाल बेहाल रहे. बिजली आधारित कामकाज भी ठप है़ पानी की सप्लाई भी बाधित होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. लाइनमैन ने बताया कि आफत बनकर आयी आंधी-बारिश ने ग्रिड से संचालित रूटों व 11 केवी के रूटों में भारी तबाही मचायी है. युद्ध स्तर पर कार्य जारी है़ जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. ——————- देवरियाकोठी :: बिजली बाधित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देवरियाकोठी़ देवरिया थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के उत्तरी टोला में करीब 300 परिवार बिजली विभाग की लापरवाही से चार दिनों से अंधेरे में है़ं टोले के उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है़ उपभोक्ताओं ने बिजली सुचारु नहीं होने पर सड़क जाम करने का निर्णय लिया है़ उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कोई अधिकारी या कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते है़ं रविवार को उपभोक्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया है कि उत्तरी टोला में विगत 50 वर्ष पहले का तार लटका है़ तार नहीं बदला गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version