कचरा-मुक्त बनेगा मुजफ्फरपुर, 28 को टाटा कंसल्टिंग की टीम आयेगी

Tata Consulting team will come on 28th

By Devesh Kumar | July 22, 2025 9:13 PM
an image

::: सिटीज 2.0 के तहत देश के 18 शहरों में मुजफ्फरपुर का भी हुआ है चयन, मिले है 75 करोड़ रुपये

::: मुजफ्फरपुर में कूड़ा निष्पादन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की है योजना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

टीसीई की टीम, जिसमें सॉलिड वेस्ट के एक्सपर्ट शामिल होंगे, शहर में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट की क्षमता की जांच करेगी. वे यह भी देखेंगे कि यह परियोजना आर्थिक रूप से कितनी लाभदायक होगी और कचरा निष्पादन के लिए क्या-क्या आवश्यक कदम उठाने होंगे. मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर को पूरी तरह से कचरा-मुक्त बनाना है.

मौजूदा स्थिति और भविष्य की योजना

स्मार्ट सिटी योजना के तहत मुजफ्फरपुर को इस परियोजना के लिए 75 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसका लक्ष्य ””क्लीन व ग्रीन मुजफ्फरपुर”” बनाना है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

चार दिवसीय दौरा प्रस्तावित, होगी गहन पड़ताल

टीसीई की टीम मुजफ्फरपुर में 28 से 31 जुलाई तक चार दिनों के लिए रहेगी. इस दौरान वे रौतनिया डंपिंग पॉइंट का दौरा करेंगे और शहर में कचरा निष्पादन के लिए उठाये जा रहे विभिन्न कदमों की गहन जांच-पड़ताल और मैनेजमेंट का मूल्यांकन करेंगे. इस दौरे से मुजफ्फरपुर के लिए एक प्रभावी और टिकाऊ कचरा प्रबंधन योजना तैयार करने में मदद मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version