बेनीबाद में शिव मंदिर में पूजा करने गया था किशोर प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के बागमती नदी में 10 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. किशोर की पहचान बेनीबाद के ही कृष्णा शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा के रूप में की गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ जानकारी के अनुसार, वह परिजनों के साथ बेनीबाद स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गया था. उस दौरान वह परिजनों के साथ बागमती नदी में स्नान करने लगा. पानी का बहाव तेज होने के कारण वह धारा के साथ बहने लगा. जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वह तेज धारा में बह गया. सूचना पर थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल पहुंचे और स्थानीय गोताखोर को बुलाया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद किशोर के शव को बरामद किया जा सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें