जमहरूआ पंचायत के ककरा गांव की घटना प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के मुरौल-मनियारी मार्ग पर ककरा गांव के समीप आम के पेड़ पर फंदे से लटके एक किशोर का शव शनिवार की दोपहर ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. घटना की जानकारी जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस को दी गयी. मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत किशोर की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी सिकिंद्र राय के दूसरे पुत्र 15 वर्षीय निखिल कुमार के रूप में की गयी. किशोर का शव जमीन से करीब छह फुट की ऊंचाई पर लटका था. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ा भाई धीरज व उसकी मां पुत्र व भाई को खोने से रो-रोकर बेहाल थे. पुलिस ने बताया कि किशोर की मौत फांसी लगाने से हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर पटना में किसी निजी कंपनी में काम सीख रहा था. वह शनिवार को पटना से घर आने की बात कही थी़ लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसका शव मिला. आशंका है कि अज्ञात अपराधियों ने गले में फांसी का फंदा लगा कर पेड़ से लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस हत्या या आत्महत्या पर जांच कर रही है़
संबंधित खबर
और खबरें