Muzaffarpur : पीएमसीएच में डाॅक्टर की लापरवाही से हुई किशोरी की मौत

Muzaffarpur : पीएमसीएच में डाॅक्टर की लापरवाही से हुई किशोरी की मौत

By ABHAY KUMAR | June 4, 2025 9:53 PM
an image

कुढ़नी के एक गांव में बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिले कहा-पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष धंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले. परिजनों से घटना की जानकारी ली़ इसके बाद कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था. गंभीर स्थिति में किशोरी का इलाज मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में हुआ. उसके बाद पीएमसीएच (पटना) में डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती, जिस कारण किशोरी ने दम तोड़ दिया़ लेकिन सरकार ने लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, सज्जन कुमार, जिला प्रधान महासचिव राजकुमार पासवान, जिला महासचिव अर्जुन गुप्ता, सुरेश पासवान, गुलशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version