कुढ़नी के एक गांव में बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिले कहा-पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष धंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले. परिजनों से घटना की जानकारी ली़ इसके बाद कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था. गंभीर स्थिति में किशोरी का इलाज मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में हुआ. उसके बाद पीएमसीएच (पटना) में डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती, जिस कारण किशोरी ने दम तोड़ दिया़ लेकिन सरकार ने लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, सज्जन कुमार, जिला प्रधान महासचिव राजकुमार पासवान, जिला महासचिव अर्जुन गुप्ता, सुरेश पासवान, गुलशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें