दीपक 16 पंचायत राज पदाधिकारियों की हुई बैठक में निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. इसके मद्देनजर एडीआर भवन में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों की बैठक हुई.अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री ने की. पंचायत स्तर पर ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय वादों को चिह्नित करने, पक्षकारों को नोटिस तामिला कराने व पक्षकारों को सुलह हेतु प्रेरित करने के संबंध में निर्देश दिये गये. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पंचायतों में अदालत का प्रचार-प्रसार कराने को कार्यक्रम चलाएं.
संबंधित खबर
और खबरें