कुढ़नी दुष्कर्म कांड: मृत छात्रा के रिश्ते के चाचा ने दी गवाही, कहा-मेरी दुकान से आरोपित ने खरीदा था बिस्कुट

The accused had bought biscuits from my shop

By Premanshu Shekhar | July 10, 2025 9:48 PM
an image

— 26 मई को घर से बुलाकर आरोपित ने किया था दुष्कर्म के बाद हत्या, अगली सुनवाई शुक्रवार को संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी दुष्कर्म कांड में गुरुवार काे ह मृत छात्रा के रिश्ते के चाचा ने गवाही दी. विशेष कोर्ट पाॅक्सो एक्ट संख्या-तीन की न्यायाधीश नूर सुल्ताना के समक्ष गवाह में उन्होंने कहा कि घटना के दिन वह अपने गुमटी की दुकान में थे. आरोपित ने उनकी दुकान से बिस्कुट खरीदकर छात्रा को दिया था. इसके कुछ देर के बाद आरोपित छात्रा को साइकिल पर बैठाकर उनके दुकान पर आया और कुरकुरे का पैकेट खरीद छात्रा को दिया. उन्होंने आरोपित से पूछा कि वह बच्ची को लेकर कहां जा रहा है.इस पर आरोपित ने कहा कि वह छात्रा के मौसी के घर छेका में लेकर जा रहा है. कुछ देर के बाद छात्रा की मां रोते-बिलखते दुकान पर आयी. वह छात्रा को ढूंढ़ रही थी. उसने कहा कि बच्ची नहीं मिल रही है.इसके बाद गवाह ने उनसे कहा कि वह आरोपित के साथ साइकिल पर मौसी के घर गयी. इसके बाद सभी आरोपित के घर गए. इस बीच गांव के मुखिया को काॅल आया कि चौर में छात्रा का शव मिला है. उन्होंने कहा कि छात्रा को बाइक पर अस्पताल लाया गया. उन्होंने ही उसे बाइक से उतारा था. गवाही के दौरान विशेष कोर्ट में आरोपित के अधिवक्ता ने प्रतिपरीक्षण किया. मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को निर्धारित की गयी. बता दें कि कि 26 मई को घर के बाहर खेल रही छात्रा को बिस्कुट और कुरकुरे देकर आरोपित ने साइकिल पर बैठाकर मधुबन चौर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. छात्रा को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था.गंभीर हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version