महराजी पोखर से अपहृत नाबालिग व आरोपी किशोर कोर्ट गेट से पकड़ाया

The accused juvenile was caught from the court gate

By CHANDAN | May 30, 2025 8:08 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के महराजी पोखर इलाके से अपहृत नाबालिग बच्ची को कचहरी परिसर से गेट से बरामद किया है. साथ ही आरोपीत समस्तीपुर के पूसा के बथुआ गांव निवासी लड़के को भी पकड़ा है. वह भी नाबालिग है. फिलहाल दोनों को थाने में पर रख कर पूछताछ की जा रही है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि शनिवार को नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराई जायेगी. इसके अलावे आरोपित को भी न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. मामले को लेकर नाबालिग की मां ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. इसमें पुलिस को बताया था कि बीते 24 मई की सुबह उठी तो मेरी नाबालिग पुत्री अपने कमरे में नहीं थी. उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन वह नहीं मिली. करीब 15 दिन पहले उनकी पुत्री को आरोपित भगा कर ले गया था. वह वर्तमान में मुशहरी के एरिया में अपने बहनोई के घर पर रहकर दुकान संभाला था. जब उसके घर पर दबाव बनाया गया तो पुत्री को वापस लाया गया. इसके बावजूद भी आरोपी लगातार फोन करता रहता था. मां ने दावा किया है कि मुझे पूरा भरोसा है कि आरोपी ने ही उसे शादी की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version