अवर निरीक्षक के बयान पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मुशहरी मुशहरी पुलिस ने अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार के बयान पर अवैध लोडेड पिस्तौल और गांजा के साथ पकड़े गये अपराधियों के विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी़ इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. मामले में अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार ने आवेदन में कहा है कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ तस्कर अवैध हथियार और गांजा लेकर सभापुर जा रहे हैं. इसकी सूचना मुशहरी अंचल के राजस्व अधिकारी करुण करण और पुलिस पदाधिकारी को देकर जवानों के साथ बंगरी पुल के पास वाहन चेकिंग करने लगा. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीनों युवक पुलिस को देखकर वाहन घुमा कर भागना चाहा, लेकिन गिर गया. फिर वाहन छोड़कर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. इस दौरान राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. मजिस्ट्रेट सह राजस्व अधिकारी की उपस्थिति में तीनों तलाशी ली गयी़ इस दौरान आलोक कुमार की कमर से एक लोडेड पिस्तौल मिली, जबकि भरत सहनी उर्फ भरता के पीठू बैग से एक किलो 850 ग्राम गांजा निकला. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि भरत सहनी, आलोक कुमार एवं रमेश साहनी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. तीनों अपराधियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें