Muzaffarpur : पेड़ से बांधकर चोरी के आरोपियों को पीटा

Muzaffarpur : पेड़ से बांधकर चोरी के आरोपियों को पीटा

By ABHAY KUMAR | May 13, 2025 1:02 AM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के ग्रामीण कुछ दिनों से मोटर और पाइप चोरी से परेशान थे़ इस कारण चोर को पकड़ने के लिए प्रयासरत थे़ इसी बीच रविवार को बाइक सवार तीन युवकों को मोटर ले जाते देख ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया़ ग्रामीण अरुण कुमार पंडित ने अपने मोटर की पहचान कर ली, जिसकी बीती रात चोरी कर ली गयी थी़ उसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई कर दी़ मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी़ थानेदार सुरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों से पूछताछ की गयी़ तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली़ तीनों ने बताया कि मोटर और पाइप चोरी करने के बाद हनुमान नगर के कबाड़ी विकास को मोटर और पाइप बेचते है़ं पुलिस उक्त कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की, जहां से कई मोटर और पाइप बरामद किया गया़ उसके बाद कबाड़ व्यवसायी विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया़ अरुण कुमार पंडित द्वारा दिये आवेदन के आधार पर चारों को जेल भेज दिया गया़ गिरफ्तार तीनों बदमाश की पहचान सोनू कुमार (20), राजन कुमार (22) और गणेश कुमार (24) के रूप में हुई है़ हत्था थानेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों चोर की निशानदेही पर कबाड़ दुकानदार विकास को भी गिरफ्तार किया गया है़ उसके पास से चोरी का मोटर और पाइप बरामद किया गया है़ चारों को जेल भेज दिया गया है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version