प्रतिनिधि, मनियारी केरमा-कच्ची पक्की मार्ग पर मुरौल स्कूल के पास सोमवार की दोपहर हाइवा का पिछला टायर फटने से तेज रफ्तार में निकली गिट्टी बाइक सवार के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया़ वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई़ बताया गया कि शहर की ओर जा रहे हाइवा का टायर फटने से घटना हुई़ मृतक की पहचान मोहम्मदपुर मोबारक पंचायत के वार्ड नौ चकमेहसी पूर्वी गांव निवासी केदार राय के 28 वर्षीय पुत्र लालू कुमार के रूप में हुई. तेज आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं गांव के युवक की मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बांस-बल्ला लगाकर स्कूल के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ साथ ही शव को सड़क पर रखकर हाइवा चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुखिया प्रमोद साह ने मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार को घटना की जानकारी दी और खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दो घंटे बाद यातायात सुचारु हो सका़ टेंट हाउस चलाता था युवक मुखिया प्रमोद साह ने बताया कि लालू कुमार (मृतक) टेंट हाउस का व्यवसाय करता था. वह टेंट के काम के सिलसिले में कुढ़नी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान मुरौल हाइस्कूल के पास घटना हो गयी. अगले महीने युवक की होनी थी शादी ग्रामीणों ने बताया कि लालू कुमार की 10 दिन पहले ही शादी के लिए छेका-फलदान हुआ था़ अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी़ वहीं घटना से परिवार की खुशियां मातम में बदल गयीं. मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है़ स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है़ घटना के बाद फरार हुए हाइवा चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यातायात हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें