कांटी में गड्ढे से युवक का शव बरामद

कांटी में गड्ढे से युवक का शव बरामद

By PRASHANT KUMAR | June 22, 2025 10:32 PM
an image

प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत नगर परिषद के कुसी हरपुर होरिल में गड्ढे से रविवार की सुबह सड़ी गली अवस्था में एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई. अहले सुबह उधर से गुजर रहे लोगों को दुर्गंध महसूस हुआ. लोगों ने खोजबीन की तो पानी भरे गड्ढे में औंधे मुंह पड़े शव को देख शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनते ही आसपास के सैकड़ों लोग स्थल पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना कांटी थाना को दी. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद दारोगा धनंजय कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच छानबीन की. चेहरा नीचे की ओर होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. उसके बाद शव को बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गड्ढे में से शव बरामद हुआ है. पानी में कई दिन रहने के कारण चेहरा खराब होने से शव की पहचान नहीं हो पायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार इसी कद काठी का एक विक्षिप्त व्यक्ति इधर उधर घूमता फिरता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version