साहेबगंज. नगर परिषद सभागार में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसमें सभापति के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक की अध्यक्षता के लिए नगरपालिका नियमावली के तहत वार्ड पार्षद अनिल कश्यप के प्रस्ताव पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य बुंदेल पासवान को अध्यक्ष चुना गया. बैठक में सदस्यों ने जीइएम के माध्यम से स्ट्रीट लाइट, कैमरा, हाइमास्क, कंप्यूटर, डस्टबिन, ट्रैक्टर व टाटा-407 पर कंपैक्टर की खरीदारी के निर्णय को सही बताते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया़ साथ ही सभापति द्वारा उपरोक्त सामान की खरीदारी करने में बाधा खड़ी करने का आरोप लगाते हुए निंदा की. बैठक में अनिल कश्यप, मो नसीरुद्दीन उर्फ मो नसीरुल्लाह, प्रभु कुमार राउत, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार, नीरज कुमार, किरण चौधरी, कांति देवी, मो भिखारी, प्रशांत कुमार प्रिंस, माधवी मुकुल, चंदेश्वर साह आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें