दिन का पारा 37 डिग्री के करीब, तेज धूप से बढ़ी बेचैनी

The day's temperature is close to 37 degrees

By LALITANSOO | April 21, 2025 7:17 PM
feature

मौसम : 37 डिग्री के करीब पहुंचा दिन का पारा, धूप की धमक हुई तेज

उत्तर बिहार के इलाकों में फिर से प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी हो गया है. हाल में आंधी और बारिश के बाद तेजी से मौमस बदल रहा है. रविवार को चिलचिलाती धूप से लोगों की बेचैनी बढ़ गयी. बीते तीन दिनों में दिन के तापमान में 9 डिग्री के करीब वृद्धि हुई है. तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौमस विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. साथ ही 6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. जिससे रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी. दूसरी ओर शहर के अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों जैसे डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.

भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाने की सलाह दी है:

खूब पानी पिएं:

शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है. नियमित अंतराल पर पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें.

धूप से बचें:

हल्के कपड़े पहनें:

सूती और ढीले-ढाले कपड़े पहनें, जो हवा को आसानी से पास होने दें.

भारी भोजन से परहेज:

शारीरिक गतिविधि कम करें:

गर्मी के दौरान अत्यधिक परिश्रम और व्यायाम से बचें.

बच्चों और बुजुर्गों का रखें ध्यान:

लू के लक्षण पहचानें:

चक्कर आना, तेज सिरदर्द, उल्टी, कमजोरी या तेज बुखार जैसे लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version