– जिले में बिजली की खपत तीन सौ को पार करते हुए 320 मेगावाट तक पहुंची- शाम 5 बजे से देर रात 2 बजे तक रहता सबसे अधिक बिजली का लोड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी दिन और रात दोनों समय अपना पूरा तेवर दिखा रही है. वहीं बिजली का आवंटन भी फूल है, लेकिन मेंटेनेंस सिस्टम सही नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति करने में बिजली कर्मियों के पसीने छूट रहे है. अभी जिले के चारों ग्रिड सब स्टेशन को फूल लोड बिजली आपूर्ति होती रही है, पिक आवर में बिजली का लोड भी तीन सौ मेगावाट को पार करते हुए करीब 320 मेगावाट पर पहुंच गया. शहर से सटे दोनों ग्रिड रामदयालु व एसकेएमसीएच का लोड भी 100 – 100 मेगावाट को पार कर चुका है. लेकिन बिजली आपूर्ति की जर्जर व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को रात में जागना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि शाम के 5 बजे से देर रात 2 बजे बिजली का पिकलोड रहता है. दिन में तो बिजली कटती ही है, लेकिन शाम के बाद देर रात फ्यूज कॉल और अन्य फॉल्ट की काफी शिकायत रहती है. हरिसभा चौक और आसपास के क्षेत्र में सुबह बजे से साढ़े दस बजे तक बिजली गायब रही. इसके बाद भी बिजली आयी तो हर घंटे पर उसका आना जाना लगा रहा. यह समस्या किसी खास एक इलाके की नहीं शहर में चारों ओर की है. दोपहर में जब गर्मी अपने चरम पर रहती है उस समय भी बिजली खूब कटती है. बिजली कंपनी के शिकायत नंबर पर जल्दी फोन लगता नहीं है, पीएसएस में फोन करने पर शिकायत नंबर फोन करने की बात कही जाती है. उपभोक्ता यहां करे शिकायत माड़ीपुर ऑफिस -24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन
संबंधित खबर
और खबरें