:: पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि, जुलाई में शुरू होगा कक्षाओं का संचालन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुक्रवार को अंतिम तिथि है. गुरुवार तक करीब 1.45 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय की ओर से अब मेधा सूची जारी करने की तैयारी शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि जून के दूसरे सप्ताह में पहली सूची जारी हो जायेगी. तीन बार मेधा सूची जारी होगी. हालांकि, ऑनस्पॉट नामांकन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जायेगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में करीब तीन लाख सीटें विभिन्न कॉलेजों में निर्धारित हैं. पिछले सत्र में 1.60 लाख छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था. इसमें 25 हजार से अधिक नामांकन ऑनस्पॉट के दौरान हुआ था. इस बार पिछले सत्र की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुआ है. अप्रैल से ही ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है