जून में जारी होगी स्नातक की पहली मेधा सूची, अबतक 1.45 लाख आवेदन

The first merit list of graduates will be released in June

By ANKIT | May 29, 2025 8:14 PM
feature

:: पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि, जुलाई में शुरू होगा कक्षाओं का संचालन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुक्रवार को अंतिम तिथि है. गुरुवार तक करीब 1.45 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय की ओर से अब मेधा सूची जारी करने की तैयारी शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि जून के दूसरे सप्ताह में पहली सूची जारी हो जायेगी. तीन बार मेधा सूची जारी होगी. हालांकि, ऑनस्पॉट नामांकन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जायेगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में करीब तीन लाख सीटें विभिन्न कॉलेजों में निर्धारित हैं. पिछले सत्र में 1.60 लाख छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था. इसमें 25 हजार से अधिक नामांकन ऑनस्पॉट के दौरान हुआ था. इस बार पिछले सत्र की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुआ है. अप्रैल से ही ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version