पीजी सत्र 2024-26 के छात्राें का रजिस्ट्रेशन के बाद भरा जाएगा फॉर्म

The form will be filled after registration

By LALITANSOO | April 30, 2025 7:46 PM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 को लेकर परीक्षा विभाग ने 30 अप्रैल से 10 मई तक परीक्षा फाॅर्म भरवाने की तिथि घाेषित कर दी थी, जिसकाे लेकर छात्र असमंजस में थे. अब पीजी सत्र 2024-26 के छात्राें का पहले रजिस्ट्रेशन हाेगा. इसके बाद परीक्षा फाॅर्म भरवाया जाएगा. परीक्षा विभाग ने बुधवार काे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुबालाल पासवान ने बताया कि परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि भी रिवाइज हाेगी. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिशन अप्रैल के पहले सप्ताह तक लिया गया है. वहीं आधिकारिक ताैर पर 16 अप्रैल से सभी पीजी विभाग और काॅलेजाें में पीजी की कक्षाएं संचालित की जा रही है. विश्वविद्यालय की ओर से अब तक रोल नंबर भी जारी नहीं किया गया है. वहीं दूसरे विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन भी करना है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से जून तक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा कराने की याेजना है, ताकि सत्र काे पटरी पर लाया जा सके. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करके परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घाेषित की जाएगी. उधर, कई विभागाें ने इंटरनल एग्जाम की तिथि घाेषित कर दी है. इसकाे लेकर भी छात्र परेशान है. वहीं पीजी वाले मामले में छात्रों का कहना था कि कि ना ताे राेल नंबर जारी हुआ, ना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की गई. सीधे परीक्षा फाॅर्म भरवाने का आदेश जारी कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version