प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव में शुक्रवार की दोपहर दरवाजे के सामने गाड़े गये बिजली पोल में नवल महतो की पांच वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी को करेंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इस बाबत मृतिका की मां पूजा देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. पूजा देवी ने बताया कि मेरी बेटी शिवानी कुमारी घर के बगल में स्कूल से करीब एक बजे दिन में घर आ रही थी़ इसी दौरान दरवाजे पर गाड़े गये बिजली पोल की चपेट में आने से करेंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि बच्ची स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के लिए थाली लाने घर जा रही थी़ इसी दौरान बिजली पोल की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें