प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड के माधोपुर हजारी निवासी व पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल चंदेश्वर कुंवर यादव (27) की मौत शनिवार को मोतिहारी में इलाज के दौरान हो गयी. वह अविवाहित था और अपनी नि:शक्त मां के साथ रहता था. दो बहनों का एकलौता भाई था. सूचना पर पहुंचे दारोगा नीतीश कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया़ बहन नमूना देवी ने बताया कि बीते एक अप्रैल की रात नौ बजे उसका भाई अपने एक ग्रामीण के साथ खाना खाया और उसी के साथ बाइक से गांव के ही ईमलीढ़ाला चौक पर गया था, जहां भाई की बुरी तरह पिटाई कर दी गयी़ इस दौरान किसी ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि कुछ लोग उसके भाई की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. वह लोग वहां पहुंची, तो उसका भाई लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा था. इलाज के लिए उसने भाई को सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच में इलाज कराने के बाद वे लोग मोतिहारी के निजी क्लिनिक में भाई का इलाज करा रही थी, जहां शनिवार को मौत हो गयी. उसने बताया कि वह आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें