Muzaffarpur : योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करवाने में मदद करें

Muzaffarpur : योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करवाने में मदद करें

By ABHAY KUMAR | July 2, 2025 10:32 PM
an image

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक प्रतिनिधि, मुशहरी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड सभागार में बोचहां विधानसभा क्षेत्र के इआरओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक की गयी. इसमें प्रमुख दलों के प्रतिनिधि, मुखिया, पंसस सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान इआरओ श्री सिंह और बीडीओ सह एआरओ चंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को पुनरीक्षण के तहत दिये गये प्रावधानों की जानकारी दी. प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अब कम समय बचा है. इसमें काम पूरा कर लेना है़ बाद में हंगामा करने से कोई लाभ नहीं होगा. इसलिए सभी मिलकर इस अभियान के दौरान सभी योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करवाने में मदद करें. इस दौरान जिन कागजातों की जरूरत होगी, उसके बारे में बताया गया़ विकास मित्रों को इसके लिए विशेष जिम्मेवारी दी गयी. मृत और अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया भी बतायी गयी. मौके पर प्रमुख गणेश कुमार, पीओ अजय सहाय, बीडब्लूओ पूजा कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष अनवार अहमद, मुखिया रीना देवी, तरुण पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद, रामजी साह, देवेंद्र राम, अभिषेक कुमार, मो कलाम, मुकेश कुमार, उमाशंकर राय, कुमार सौरभ, कृष्ण मुरारी सिंह, मो जसीम, उदय ठाकुर, सरपंच निर्मला देवी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version