लिंक फेल होने से मरीजों क पर्ची कटना बंद, गर्मी से बेहाल मरीज ने किया हंगामा

The patient suffering from heat created a ruckus

By Kumar Dipu | June 16, 2025 7:45 PM
an image

उमस भरी गर्मी में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, ओपीडी में हंगामा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उमस भरी गर्मी के कारण इन दिनों बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है़ इसका सीधा असर सदर अस्पताल पर दिख रहा है, जहां ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है़ सोमवार को भी मरीजों की भीड़ अधिक थी, लेकिन तभी पर्ची काउंटर पर अचानक लिंक फेल होने की बात कहकर पर्ची काटना बंद कर दिया गया़ इससे भीषण गर्मी से परेशान मरीज हंगामा करने लगे़ मरीज के परिजनों ने काउंटर पर चढ़कर हंगामा किया़ परिजनों का कहना था कि दो काउंटर चल रहे हैं, ऐसे में हर आधे घंटे में लिंक फेल हो रहा है़ गर्मी अधिक है और मरीजों की तबीयत और खराब हो रही है़ पर्ची काउंटर पर मरीजों की इतनी अधिक भीड़ हो जा रही है कि मरीज आपस में ही उलझते रहे़ पर्ची काउंटर पर मरीज एक-दूसरे से मारपीट करने पर उतारू हो गये़ इस बीच अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है़ सुरक्षा गार्ड को करना पड़ा हस्तक्षेप हंगामा बढ़ता देख काउंटर पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने समझा-बुझाकर मरीजों को शांत कराया़ हालांकि, इस दौरान करीब आधे घंटे तक काउंटर पर पर्ची काटना बंद रहा़ इधर, पर्ची काउंटर पर गार्ड द्वारा लाइन में लगकर पर्ची कटाने की बात कहने पर मरीज उलझ गये़ मरीजों का कहना था कि गार्ड के कारण ही कुछ लोग बीच में से लाइन में घुसकर पर्ची कटा लेते हैं, जिससे लाइन लंबी होती जाती है और जो जहां हैं, वहीं खड़े रह जाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version