मधुमक्खी पालकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

मधुमक्खी पालकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान

By ABHAY KUMAR | March 29, 2025 10:23 PM
an image

राज्यसभा सांसद ने शहद प्रोसेसिंग यूनिट का किया उद्घाटन मुशहरी़ प्रखंड के मणिका विशुनपुर मानशाही गांव में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर शहद प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट ऋषि हनी के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन काफी धैर्य और कड़ी मेहनत का कार्य है. इसके अनुरूप उत्पादकों को विपणन की बेहतर सुविधा अभी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों से बात कर इसमें आने वाली समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जायेगा. मौके पर यूनिट के प्रबंध निदेशक आत्मानंद और संगीना कुमारी ने उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित अन्य लोगों को प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाकर शहद की प्रोसेसिंग और पैकिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया. साथ ही लीची बागान में मधुमक्खियों द्वारा शहद उत्पादन की पूरी विधि दिखायी. ग्रामीण इलाकों में ऐसे उद्यम की शुरुआत के लिए उन्होंने प्रोत्साहन और बधाई दी. मौके पर श्री कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू, जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, रेयाज अहमद, दीपनारायण सिन्हा, नंदकिशोर कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, रौशन कुशवाहा, मुखिया अरविंद कुमार उर्फ विजय सिंह, तरुण पासवान आदि लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version