टेलीग्राम पर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर छात्रा को किया ट्रैप, खाता कर दिया खाली

The student was trapped by deceiving her

By CHANDAN | July 8, 2025 8:20 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर टेलीग्राम पर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी की रहने वाली छात्रा सोनम कुमारी को ट्रैप कर लिया. उससे मोटी रकम की ठगी कर ली. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में सोनम कुमारी ने बताया है कि बीते 24 जून को उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. इसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमाने का झांसा दिया गया. उसको एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया. वहां बताया गया कि आप जो रुपये लगाएंगी वह सुरक्षित रहेगा. इसके बाद टास्क पूरा करने के नाम उसको अपने जाल में फंसा लिया. पहले एक दो टास्क पूरा करने पर उसके खाते में मुनाफे के साथ रुपये वापस भेजा. इसके बाद रुपये भेजना बंद कर दिया. तरह- तरह का बहाना बनाकर उससे मोटी रकम की ठगी कर ली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version