मुजफ्फरपुर. जिले में गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य 7715 मीट्रिक टन रखा गया है. 22 जुलाई तक बिहार राज्य खाद्य निगम में गेहूं जमा करने की अंतिम तिथि है. इस दौरान जिले की समितियों को गेहूं अधिप्राप्ति का निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रमंडीय आयुक्त और जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. इस बार भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्रों को जिला के किसी भी किसान से गेहूं अधिप्राप्ति करने की अनुमति दी गयी है. साथ ही रैयत व गैर रैयत किसानों से अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमा समाप्त कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें