वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के लोगों में आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ रहा है. सदर अस्पताल में रोजाना सौ से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. अब अस्पताल के आयुर्वेद विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ ही रही है. यहां पहुंचने वाले मरीजों में ज्यादातर सर्दी-जुकाम के अलावा पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज शामिल हैं. सदर अस्पताल में अलग से आयुर्वेदिक विभाग की ओपीडी संचालित होती है. ओपीडी खुलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा हो गयी है. आयुर्वेद के डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि आयुर्वेद पुरानी पद्धति का इलाज है. इसके साथ ही अब नई पद्धति से भी इलाज होने से लोगों का आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में ज्यादातर पेट की बीमारी से संबंधित मरीज पहुंच रहे हैं. ओपीडी में शुगर के रोजाना 15 मरीज आ रहे हैं. जबकि हार्ट से संबंधित 5-6 मरीज रोजाना इलाज के लिए आ रहे हैं. त्वचा में हो रहे रिएक्शन के इलाज के लिए टॉक्सिक ओपीडी में उपचार भी किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें