जाति के नाम पर स्कूल में नहीं पढ़ाने का वीडियो निकला फर्जी

The video of not teaching turned out to be fake

By ANKIT | May 5, 2025 8:52 PM
feature

– शिक्षा विभाग की टीम के साथ बीडीओ व बीइओ ने भी स्कूल का लिया जायजा – अभिभावकों से की पूछताछ, जानबूझकर वीडियो बनाकर किया गया है प्रसारित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी प्रखंड के सोनवरसा पंचायत स्थित मोहम्मदपुर आलम गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में जाति के नाम पर बच्चों को पढ़ाने से इन्कार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के बारे में जानकारी मिलते ही डीइओ अजय कुमार सिंह के निर्देश पर शिक्षा विभाग की एक टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया. उनके साथ कुढ़नी के बीडीओ और बीईओ भी थे. टीम ने स्कूल में शिक्षकों व बच्चों से पूछताछ की. इसके बाद अभिभावकों से भी बात की. पता चला कि किसी ने जान बूझकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया था. इसमें बच्चा और कुछ अभिभावक जाति विशेष के होने के कारण शिक्षक के पढ़ाई से इन्कार करने का आरोप लगा रहे थे. डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच में वीडियो में बताई जा रही बात झूठी निकली. जिस मोहल्ले के ये बच्चे हैं उनके घर के पास ही एक प्राथमिक विद्यालय है. इन बच्चों का नामांकन वहां कराने की बात कही गई तो अभिभावकों ने इन्कार कर दिया. टीम को जानकारी मिली कि किसी ने जानबूझकर स्कूल को बदनाम करने के उद्देश्य से यह वीडियो बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version