Muzaffarpur : पति के निधन से सदमे में आयी पत्नी ने भी तोड़ा दम

Muzaffarpur : पति के निधन से सदमे में आयी पत्नी ने भी तोड़ा दम

By ABHAY KUMAR | April 26, 2025 10:52 PM
feature

एक साथ पति-पत्नी की सजी अर्थी, एक ही जगह हुआ अंतिम संस्कार कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर मधुबन का मामला, गम में डूबे लोग प्रतिनिधि, कुढ़नी पति की मौत से सदमे में आयी पत्नी ने महज 12 घंटे बाद दम तोड़ दिया. यह हैरान कर देनेवाली घटना प्रखंड के किशुनपुर मधुवन की है. घटना के बाद दोनों पति -पत्नी की अर्थी एक साथ सजी और श्मशान घाट के लिए निकाली गयी. दोनों को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. यह देख हर किसी की आंखे डबडबा गयीं. बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे कैलाश बैठा (55) का निधन हो गया. पति के निधन पर पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मचा रहा. शनिवार की सुबह कैलाश बैठा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में लोग जुटे थे. इसी बीच पति की सज रही अर्थी को देख पत्नी गुजरी देवी (50) ने भी दम तोड़ दिया. ग्रामीणों के मुताबिक, पति की मौत के सदमे में पत्नी की हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है. इसके बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. फिर मृत कैलाश के साथ उनकी पत्नी का भी अंतिम संस्कार के लिए अर्थी सजायी गयी. एक साथ घर से निकली पति और पत्नी की अर्थी को देख हर कोई गम में डूब गया. लोगों ने गम के साथ यह भी बताया कि पत्नी ने साथ जीने और मरने की कसम को पूरा किया है. इसकी जानकारी पड़ोसी अजय ठाकुर ने देते हुए घटना पर दुख जताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version