सास के इलाज के लिए बैंक से रुपए निकासी की थी गायघाट, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भूसरा चौक पर एक महिला को कागज का बंडल थमा दो उचक्कों ने 49 हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना बाघाखाल गांव निवासी मनीष राम की पत्नी रंजू देवी के साथ घटी. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ननद के साथ भूसरा चौक स्थित पीएनबी की शाखा से 49 हजार रुपये की निकासी की थी. वहीं विड्राल फाॅर्म भरने के लिए बैंक में खड़े एक युवक से मदद ली. इसके बाद राशि की निकासी कर बैंक से घर जाने लगी. इसी बीच वह युवक एक दोस्त के साथ पहुंचा और रुमाल में बंधी कागज की गड्डी थमाकर बोला कि इसमें एक लाख रुपये हैं. इसे पकड़ो और अपने 50 हजार रुपये दो़ उसे एक व्यक्ति को देकर वापस आता हूं. इसके बाद दोनों युवक गायब हो गये. महिला जब रुमाल खोलकर देखी तो उसमें कागज का बंडल था. पीड़िता ने बताया कि उसने बीते सोमवार को समूह से लोन मिला था़ सास के इलाज के लिए बैंक से रुपये की निकासी की थी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे व चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें